जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी में सोनोलॉजिस्ट की तैनाती कर दी है। जिससे अब मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए जिला चिकित्सालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की मांग में अल्ट्रासाउंड भी एक बड़ी समस्या थी। अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने से गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को जिला चिकित्सालय अथवा निजी सेंटरों पर जाना पड़ता था। स्वास्थ्य विभाग की बैठक में उच्चाधिकारियों ने सीएचसी में नियमित सोनोलॉजिस्ट की तैनाती करने के निर्देश दिए थे।
अब गरीब गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। गढ़ सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी में सोनोलॉजिस्ट की तैनाती कर दी है। मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए इधर उधर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।