हापुड़/ कुचेसर चौपला। क्षेत्र में मुख्य चौराहों, गली-मोहल्लों और स्कूल के समीप खुले में रखे विद्युत निगम के ट्रांसफार्मर हादसों को न्योता दे रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा ट्रांसफॉर्मरों की गार्डिंग कराने की मांग के बाद भी अधिकारी सुनवाई करने को तैयार नहीं हैं, ट्रांसफार्मरों की गार्डिंग न होने से लोगों में रोष है।
उपैड़ा उपखंड क्षेत्र के कुचेसर चौपला के रेलवे रोड पर कई विद्युत ट्रांसफार्मर खुले में रखे हुए हैं, जहां उनके आसपास दुकानें भी सजती हैं। यदि ट्रांसफार्मरों में कोई फॉल्ट या धमाका हो गया तो हादसा हो सकता है। खुले में बिजली ट्रांसफार्मर रखे है, जिसके कारण लोग परेशान हैं।
रेलवे फाटक के पास आवासीय कॉलोनी बनी हुई हैं। जहां ऊर्जा निगम ने कनेक्शन तो दे दिए, लेकिन सुविधा के नाम पर लकड़ी की बल्ली पर ही तार डाल दिए, जिन पर अक्सर बंदर झूलते रहते हैं। स्थानीय कॉलोनी के निवासियों और व्यापारियों ने ऊर्जा निगम से मांग की है कि खुले में रखे ट्रांसफार्मरों की गार्डिंग की जाए। अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा में ऊर्जाकरण में इस प्रकार के कार्य शामिल हैं, जिन्हें पूरा कराया जा रहा है।