हापुड़ के उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के आह्वान पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शुक्रवार को नगर के द चैंबर ऑफ कामर्स में जागरूकता एवं पंजीकरण हेतु शिविर लगाया, जिसमें छोटे दुकानदारों और रेहड़ी- पटरी वालों के 50 निशुल्क लाइसेंस बनाए गए। साथ ही विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं को लेकर जानकारी दी गई।
द चैंबर ऑफ कामर्स में जागरूकता एवं पंजीकरण हेतु शिविर में नए लाइसेंस बनाए गए और पुराने लाइसेंसों का नवीनीकरण किया गया। छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों के 50 निशुल्क लाइसेंस बनाए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पूनम चौधरी ने कहा कि शासन लगातार व्यापारियों की बेहतरी के लिए काम कर रहा है। जिससे कि व्यापारियों को परेशानी न उठानी पड़े और छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों को संबंधित योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस दौरान बिजेंद्र कुमार, अमन गुप्ता ने व्यापारियों को आ रही समस्याओं को लेकर जानकारी दी। साथ ही कुछ लोगों पर विभाग के नाम पर शोषण करने का आरोप लगाया गया। इस पर अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। मौके पर अशोक बबली, सुनील जैन, राकेश सिंहल, सुमित कंसल, प्रमोद दीवान, हिमांशु गोयल, सौरभ गोयल आदि उपस्थित रहे।