हापुड़ रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से हो रहे हादसों के बाद भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बृहस्पतिवार को मेरठ- खुर्जा रेलवे लाइन पर टहलने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
रेलवे लाइनों पर लोग तेज गति से आती ट्रेनों को देखे बिना अवैध रूप से रेलवे लाइन पार करते हैं तो कहीं पर मोबाइल फोन पर बात करते हुए रेलवे लाइन पार करते हैं। रेलवे लाइन पर लापरवाही के साथ बैठक रहते है टहलने के लिए चलते है, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है।
आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादब ने बताया कि पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लोगों को रेलवे लाइन पर न बैठक और रेलवे लाइनों पर न टहलने के लिए जागरूक किया जाता है। रेलवे लाइन पार करते समय आए दिन ट्रेन की चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है, लेकिन इसके बाद भी लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को आरपीएफ द्वारा मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन पर गश्त के दौरान गढ़ फाटक के पास रेलवे लाइन पर टहलते हुए गिरफ्तार कर कार्यवाही की। ऐसे लोगों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।