जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में पोते को अपनी बातों में फंसाकर दोस्त ने घर में रखे सोने व चांदी के गहने सराफ को बेच दिए। दादा की तहरीर पर पुलिस ने पोते समेत दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव निवासी पदम सिंह ने बताया कि उनके घर में लक्की का अक्सर आना जाना था। जिस पर आरोपी को उनके घर की पूरी जानकारी थी। 16 अक्तूबर को आरोपी ने उनके पोते रूद्र को अपनी बातों में बहला फुसलाकर, बातों के जाल में फंसा लिया। घर में रखे सोने-चांदी के गहने सराफ को बेच दिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा बताया कि दादा की तहरीर पर पोते समेत दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।