हापुड़ में जनपद में प्रदूषण तेजी से कम हो रहा है। बृहस्पतिवार को अधिकतम एक्यूआई 152 दर्ज किया गया। वहीं शाम छह बजे एक्यूआई 150 पर था। लगातार तीन दिनों से मिल रही राहत के बाद बृहस्पतिवार की सुबह और शाम के लोग पाकों में टहलने भी पहुंचे है। आने वाले दिनों में प्रदूषण से और राहत मिलने की उम्मीद है।
बुधवार को जनपद का एक्यूआई 45 अंक गिरकर अधिकतम 240 दर्ज हुआ था, इससे लोगों को कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब प्रदूषण से राहत मिली है। लेकिन अब तेज हवा चलने के कारण हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा गया है। (AQI) अब 150 तक आ गया है यह स्थिति पिछले दिनों की तुलना में बेहतर है। तेज हवा चलने का मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में और गिरावट दर्ज होगी। बता दें कि जिले में ग्रेप-4 के नियमों के तहत निर्माण सहित अन्य कार्य दस्तावेजों में बंद हैं।
प्रशासन जरूर वायु प्रदूषण कम होने का श्रेय ले रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि पिछले तीन दिनों से जनपद में वायु प्रदूषण की स्थिति तेज हवा चलने के कारण ठीक हुई है। लगातार तीन दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो मंगलवार को अधिकतम एक्यूआई 295 अंक दर्ज हुआ था। इसके बाद पूरी रात और बुधवार की सुबह भी एक्यूआई नहीं बढ़ा।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की नियमों का पालन होने के कारण वायु प्रदूषण कम हुआ है। ग्रैप-4 को लेकर अभी नए नियम के निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। नियम मिलने के बाद इनका पालन कराया जाएगा।