हापुड़ में प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों में कोहरा अधिक पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। हापुड़ में भी अधिक कोहरे की संभावना है। लेकिन यह कोहरा वाहन चालकों के लिए काल साबित हो सकता है। हाईवे के अलावा कहीं गड्ढे खुले पड़े हैं तो कहीं पुलिया या रैलिंग गायब है। वहीं, हाईवे पर कई कट व मोड़ ऐसे हैं, जहां वाहन चालक की थोड़ी सी चूक जिंदगी को खतरे में डाल सकती है। वहीं, पुलिस प्रशासन अनजान बना हुआ है।
हाईवे के अलावा अन्य संपर्क मार्गों की हालत और गंभीर है। यहां पुलिया गायव है। सड़क के नजदीक गहरे गड्ढे बने हुए हैं, कोहरे के दौरान जिनमें वाहन चालक गिर सकते हैं। हापुड़ में मेरठ रोड, धौलाना मार्ग पर अंधे मोड हैं और तालाबों के किनारे कोई सुरक्षा नहीं है। ऐसे में इन स्थानों पर पहले ही तरह हादसे हो सकते हैं। कोहरे में मोड़ और खतरनाक कट जानलेवा बन सकते हैं।
कोहरे में मुख्य मार्गों पर बने अवैध कट वाहन चालकों और पैदल राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिले में ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे। जिसके बाद विभिन्न विभागों को इन ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने के निर्देश दिए गए थे। कागजों में यह कार्य भले ही हुआ हो लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही है, स्थिति जस की तस बनी हुई है। इन स्थानों पर अभी भी हादसे हो रहे हैं।
एडीएम संदीप सिंह- ने बताया की जिले में दुर्घटनाओं को ग्राफ पहले से गिरा है। हाईवे या अन्य स्थानों पर कोहरे के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके, इसके लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक के साथ एहतियात बरती जा रही है। पुलिस की ओर से रिफ्लेक्टर आदि लगाए जाने का कार्य भी किया जा रहा है।