हापुड़ में विभिन्न राज्यों से बंदगोभी की आवक कम होने से जिले में उत्पादित गोभी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। पड़ाव स्थित मंडी में पहली बार किसानों से कट्टे के बजाए किलो के हिसाब से बंदगोभी खरीदी जा रही है। 18 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक बंदगोभी बिक रही है। किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं।
जिले के 50 से अधिक गांवों में करीब 1800 हेक्टेयर रकबे में बंदगोभी की खेती होती है। जुलाई, अगस्त में बरसात के कारण बड़े पैमाने पर फसल चौपट हो गई थी। किसानों ने 30 हजार रुपये/किलोग्राम की दर से बीज खरीदकर रौपाई की थी। इन दिनों बंदगोभी हाथों हाथ बिकने वाली फसल है। जिले में बंदगोभी की मांग बढ़ी है, हालांकि इस बार पड़ाव स्थित मंडी में बंदगोभी 18 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रही है। प्रति कट्टा 1000 से 1200 रुपये में बिक रहा है। सालों बाद किसानों को इस तरह के दाम मिले हैं।
पड़ाव स्थित कारोबारी नरेंद्र ने बताया कि हिमाचल समेत कई प्रदेशों में बरसात के कारण बंदगोभी का उत्पादन कम हुआ है, जिस कारण हापुड़ में उत्पादित गोभी के दाम बढ़े हैं। जिससे अच्छी कमाई हो रही है।
जिला उद्यान अधिकारी डॉ. हरित कुमार- ने बताया की जिले में उत्पादित बंदगोभी की अच्छी मांग है, मंडी में किसानों को गोभी का अच्छा दाम मिल रहा है। आलू व अन्य सब्जियों के दामों में भी अच्छा इजाफा हुआ है।