हापुड़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पात्र जोड़ों को मिलने वाले शगुन, उपहार की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। कई जिलों से घटिया उपहार दिए जाने के मामले सामने आए हैं। समाज कल्याण विभाग ने फिर से निविदा खोल दी है, क्योंकि पिछले दिनों निविदा में आने वाली फर्म की सामग्री संतोषजनक नहीं थी।
सामूहिक विवाह योजना के तहत ही जिले में 254 जोड़ों का विवाह संपन्न कराने के लिए शासन से 129.54 लाख रुपये का आवंटन हुआ है। जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि दुल्हन व दूल्हे को शादी में दिए जाने वाले शगुन का एक मानक तय किया गया है। कई जिलों से घटिया उपहार दिए जाने के मामले सामने आए हैं। हापुड़ में 30 नवंबर को समिति के समक्ष ई-टेंडर खोला जाएगा।