हापुड़ में मौसम में बदलाव आते ही सर्दी और कोहरे को देखते हुए परिवहन निगम ने रोडवेज बसों के संचालन के लिए गाइड लाइन जारी की है। बसों पर रिफलेक्टर टेप लगाने, टूटी खिड़कियों को ठीक करने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए है। सभी बिदुओं पर जांच के बाद ही बसें डिपो से रवाना होंगी।
अधिक कोहरे में रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित होता है। बसों का आवागमन प्रभावित न हो, विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं। हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर मार्ग सहित विभिन्न मार्गों पर 129 बसों का संचालन होता है। सर्दी और कोहरे में यात्रियों को परेशानी न हो और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बसों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाएंगे। बसों की हैडलाइट, बैक लाइट व हार्न की स्थिति की भी जांच होगी।
इसके साथ ही चालकों को निर्धारित गति पर ही वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। बसों की खिड़कियों के लॉक, मुख्य शीशे के वाइपर और खिड़कियों को दुरुस्त किया जाए। शीशे बंद करने व खोलने के लिए यात्रियों को असुविधा न हो इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। सभी बस चालकों को दुर्घटना बाहुल्य स्थानों, ब्लैक स्पॉट की जानकारी होगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच के बाद ही बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए कार्यशाला में सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। अगर लापरवाही बरती जाती है तो कार्यवाही की जाएगी।