हापुड़ में मोदीनगर रोड बिजलीघर से जुड़े गांव बदनौली की बर्खास्त लाइनमैन ने बिजली काट दी। बड़ी चतुराई से उसने लाइन के एक फेस को अर्थ से जोड़ दिया। रात 11 बजे तक निगम कर्मी फाल्ट ढूंढने के लिए जंगलों में भटकते रहे। तब जाकर रात में करीब 11 बजे गांव की सप्लाई बहाल हो सकी। अवर अभियंता ने लाइनमैन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
मोदीनगर रोड बिजलीघर में संविदा पर तैनात लाइनमैन नौशाद को उसके गलत कार्यों पर हटा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि लाइनमैन गलत तरीके से सर्वे कर कई बार अधिकारियों को गुमराह कर चुका है। जब उसे कोई काम बताया जाता है तो बहाना बना देता है। बहुत से महत्वपूर्ण कार्य इस कारण प्रभावित भी हुए, जिस पर, लाइनमैन को बिजलीघर से बर्खास्त कर दिया गया।
आरोप है कि सोमवार की रात बदनौली गांव की सप्लाई बाधित हो गई। सूचना पर निगम कर्मियों ने फॉल्ट की काफी तलाश की, लेकिन फॉल्ट नहीं मिल सका। जांच पर पता चला कि दो फेस ही आ रहे हैं, जबकि तीसरा फेस अर्थ आ रहा है। जंगलों में दो घंटे तक टीम दौड़ती रही और रात 11 बजे तक निगम कर्मी फाल्ट ढूंढते रहे। तब एक लोहे के खंभे के पास लाइन के तीसरा फेस अर्थ से जुड़ा मिला।
अधिकारियों ने बताया कि लाइनमैन ही यह कार्य कर सकता है। ग्रामीणों ने भी लाइनमैन नौशाद को उस क्षेत्र में घूमते देखा था। इस मामले का उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया। बहरहाल, अवर अभियंता ने हटाए गए लाइनमैन की तहरीर पुलिस में दी है।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- ने बायता की मोदीनगर रोड बिजलीघर से अवर अभियंता ने लाइनमैन नौशाद को उनके गलत कार्यों पर हटा दिया था। उसने बदनौली की सप्लाई बाधित की। अवर अभियंता ने थाने में तहरीर दी है।