जनपद हापुड़ के रामपुर रोड स्थित एक मीट फैक्ट्री पर आयकर अफसरों ने छापा मारा। टीम ने फैक्ट्री, आफिस व आवास समेत तीन स्थान पर सुबह 10 बजे कार्यवाही शुरू की। आयकर विभाग की देर रात तक कार्यवाही जारी थी।
बुलंदशहर-रामपुर रोड स्थित रेबन फूड प्राइवेट लिमिटेड मीट प्लांट पर आज सुबह करीब 10 बजे इनकम टैक्स की एक के बाद एक कई गाड़ियों में अफसरों की टीम पहुंची।
टीम में करीब 40 अधिकारी शामिल रहे। प्लांट के बाहर अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती कर दी गई। टीम ने इस दौरान घर और ऑफिस की फाइलों को भी कब्जे में ले लिया।अधिकारियों ने कंपनी की फाइल कब्जे में लेकर पूरे डाटा की जांच शुरू कर दी।
इस कार्यवाही के बाद मीट कारोबार में लगे लोगों में हड़कंप की स्थिति रही। वह भी लगातार छापेमारी की जानकारी जुटाने में लगे रहे। हालांकि देर शाम तक कितने टैक्स की चोरी का मामला पकड़ा गया है।
इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी बताने से बच रहे हैं। चर्चा है कि कार्यवाही दो से तीन दिन जारी रह सकती है।
फोन पर संपर्क करने में जुटे व्यापारी मीट फैक्ट्री पर छापा लगते ही हड़कंप मच गया। मीट कारोबार से जुड़े लोग फोन पर एक दूसरे से जानकारी लेते नजर आए। इस दौरान छापा लगने पर फैक्ट्री के आसपास भी लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन पुलिस ने वहां रुकने नहीं दिया।