हापुड़/ पिलखुवा। पिलखुवा नगर पालिका किराया जमा नहीं कराने वाली दुकानों का आवंटन निरस्त करेगी। जिन्हे दोबारा से आवंटित किया जाएगा। इसके लिए पालिका ने दुकानों को चिह्नित कर निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पालिकाध्यक्ष विधु बंसल और अधिकारी पालिका को कर्जा मुक्त करने के लिए लगातार कठोर निर्णय ले रहे हैं। इसी क्रम में पालिका ने अब उन दुकानों को निरस्त करने का निर्णय लिया है, जिनके द्वारा लंबे समय से किराया जमा नहीं किया गया और आवंटियों द्वारा जिन दुकानों को किराए पर उठाया हुआ है। इसके लिए कर्मियों ने दुकानों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है। पालिका जल्द ही ऐसी दुकानों को निरस्त कर दोबारा आवंटित करेगी। गांधी बाजार समेत अन्य स्थानों पर नगर पालिका की 50 से अधिक दुकानें हैं अधिकांश आवंटियों ने किराये पर उठाया हुआ है।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह- ने बताया की नगर पालिका से आवंटित दुकान को आवंटी द्वारा किराये पर देने और लंबे समय से किराया जमा नहीं होने वाली दुकानों को निरस्तकर दोबारा से आवंटित किया जाएगा। इसके लिए कर्मियों द्वारा दुकानों को चिह्नित किया जा रहा है, जिन्हें जल्द निरस्त किया जाएगा।