जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर में पहली पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरा निकाह करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। उसकी बेटियां निकाह स्थल पर पहुंची और निकाह में खलल डाल दिया। जहा निकाह को लेकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सिंभावली के गांव निवासी व्यक्ति का निकाह 18 साल पहले मेरठ की महिला से हुआ था। वर्तमान में उसकी बेटियां भी काफी बड़ी हो गई हैं। आरोपी अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना रविवार को गढ़ नगर में दूसरा निकाह करने के लिए पहुंच गया। इसकी जानकारी उसकी पहली पत्नी के बच्चों को लगी, तो उसकी बेटियां निकाह स्थल पर पहुंच गईं। वहां उन्होंने अपने मामा व अन्य परिजनों के साथ पिता के दूसरे निकाह को लेकर जमकर हंगामा किया।
हंगामा होने पर सूचना पुलिस को दी गई, इसके बाद कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस कर्मियों को देखकर निकाह के लिए मौजूद दुल्हन अपने परिजनों के साथ कार में सवार होकर भाग गई। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि ने निकाह कर रहे व्यक्ति और उसके साथी को हिरासत में लिया है, पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।