जनपद हापुड़ में कोरोना को लेकर शासन ने अलर्ट जारी कर रखा है, फिर भी यहां हापुड़ डिपो के बस अड्डे पर कोरोना की जांच की सैंपलिंग शुरू नहीं हुई है।
कोरोना को लेकर सतर्कता में स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरत रहा है। एक हजार जांच के स्थान पर प्रतिदिन 500 से 600 लोगों की ही जांच हो रही है।
रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, सार्वजनिक स्थानों पर रेंडम जांच शुरू नहीं हो सकी है। रोजाना बड़ी संख्या में दिल्ली व अन्य राज्यों से लोग हापुड़ आ रहे हैं, जिनसे संक्रमण फैलने का डर है।
चीन एवं अन्य देशों में महामारी का प्रकोप है। यहां हापुड़ जनपद में भी शासन के आदेश पर अलर्ट जारी किया गया है। सैंपलिंग बढ़ाने के अधिकारी दावे कर रहे हैं, लेकिन अलर्ट के बावजूद अभी तक हापुड़ डिपो के बस अड्डे पर कोरोना की जांच शुरू नहीं हुई है।
दिल्ली, नोएडा एवं अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों की जांच नहीं कराई जा रही हैं। वहीं, एआरएम संदीप नायक ने बताया कि अभी तक बस अड्डे पर यात्रियों की कोरोना जांच की सैंपलिंग शुरू नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले रोजाना जांच के लिए आती थीं। अभी तक जांच के लिए कोई टीम अड्डे पर नहीं आई है।
जनपद में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। यहां प्रतिदिन 500 से 600 के करीब सैंपलिंग हो रही है। जांच के लिए बंद बूथ शुरू होने के बाद सैंपलिंग बढ़ सकती है। सरकारी अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।