हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग के जन आरोग्य मेलों में चिकित्सकों के नहीं पहुंचने से मरीज मायूस लौटे। शहर की तीन पीएचसी में दो खाली रहीं। मरीजों को नर्स, फार्मासिस्टों ने दवाएं देकर वापस भेजा। गंभीर रोगियों के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं की गई।
सभी लोगों तक उपचार सेवा पहुंचाने के लिए हर रविवार को जन आरोग्य मेला लगाया जाता है। ताकि, लोगों को और आसानी से स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।लेकिन, आरोग्य मेले में चिकित्सक न मिलने से मरीज मायूस लौट रहे है। मौसम में बदलाव से वायरल बुखार, ईएनटी, नेत्र रोग का प्रकोप बढ़ा है। सामान्य दिनों की ओपीडी में हर रोज मरीज उपचार के लिए अस्पतालों में आते हैं। नौकरी पेशे वाले मरीजों के लिए रविवार में भी जन आरोग्य मेले लगाए जाते हैं। लेकिन इन दिनों इस तरह के शिविर औपचारिकता में बीत रहे हैं।
इन आरोग्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक तो दूर एमबीबीएस चिकित्सक भी नहीं आ रहे। रविवार को सुबह 11 बजे तक हापुड़ शहर की पीएचसी में चिकित्सक गैर हाजिर रहे। ऐसे में मरीज इंतजार कर मायूस लौटते रहे। अफसरों ने भी मरीजों की सुध नहीं ली।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जन आरोग्य मेलों में मरीजों को बेहतर उपचार सेवा देने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण कर, व्यवस्था परखी जा रही है। लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों पर कार्यवाही होगी।