हापुड़ में आज से शिविर में मतदाता पहचान-पत्र बनेंगे। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को सीडीओ हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में निर्वाचन के अंतर्गत स्वीप की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में सभी कॉलेजों के प्राचार्य, आईटीआई संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। जिन्हे निर्देश दिए गए।
अगर आप 18 साल के हो गए हैं, लेकिन आपका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है और आप मतदाता पहचान पत्र से भी वंचित हैं, तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। सीडीओ ने बताया कि शनिवार (आज) और रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। विशेष कैंप में विद्यालय एवं संस्थानों में जो भी छात्र-छात्राएं एक जनवरी 2025 तक अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनका मतदाता पहचान-पत्र अवश्य बनवाएं, इसके लिए विद्यालय और संस्थानों में छात्रों के लिए हेल्प डेस्क की भी लगाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय और संस्थानों में एक कोऑर्डिनेटर की व्यवस्था भी प्रदान की जाए, इससे छात्रों को परेशानी न आएं। वह कोऑर्डिनेटर से संपर्क कर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकें। दिव्यांगजन छात्रों का नाम भी मतदाता लिस्ट में शामिल होना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए निर्वाचन कार्य को सकुशल संपन्न कराया जाए व सभी बूथों पर बीएलओ की उपस्थिति अनिवार्य हो। उन्होंने कहा कि जो भी छात्र अपनाफॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं, उनके लिए इंटरनेट की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं से घोषणा पत्र भरवाया जाए कि उनके परिवार में जिन लोगों के मतदाता पहचान-पत्र अभी तक नहीं बने हैं और जो एक जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनकी भी सूचना ली जाए। बैठक में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय एवं संस्थाएं के प्रधानाध्यापक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।