हापुड़। मेडिकल की एक छात्रा की शिकायत पर गढ़ रोड सीएचसी में नियुक्त नेत्र रोग विशेषज्ञ को सीएमओ ने स्थानांतरित कर दिया है। अब अस्पताल में कोई विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं बचा। दूर दराज से आने वाले मरीज अब भटक रहे हैं। जिससे ओपीडी भी प्रभावित हो गई है।
सीएचसी हापुड़ की ओपीडी जिले के समस्त सरकारी अस्पतालों में सबसे अधिक है। कुछ सालों पहले तक इस अस्पताल में हड्डी, नेत्र, दंत रोग विशेषज्ञ समेत सर्जन भी नियुक्त थे। लेकिन नियमों का हवाला देकर अब धीरे-धीरे समस्त विशेषज्ञ चिकित्सकों को इधर से उधर कर दिया है। नेत्र रोग विभाग में एक विशेषज्ञ बचे थे, हाल ही में उन्हें भी मेडिकल की एक छात्रा की शिकायत पर स्थानांतरित कर दिया है। अचानक उनके हटाए जाने से ओपीडी भी प्रभावित हो गई है।मरीज परेशान हो रहे है।
दरअसल, ट्रेनिंग करने वाली एक मेडिकल की छात्रा ने चिकित्सक पर कुछ आरोप लगाए थे, मामले की शिकायत का सीएमओ ने संज्ञान लिया। उन्होंने नेत्र रोग विशेषज्ञ को गढ़मुक्तेश्वर स्थानांतरित कर दिया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि शिकायत मिलने पर नेत्र रोग विशेषज्ञ को स्थानांतरित किया गया है। मरीजों को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।