हापुड़ जिले के तीन बिजलीघरों से जुड़े इलाकों में शुक्रवार को तार बदलने का कार्य हुआ। इस कारण पांच घंटे तकं हजारों घरों की सप्लाई बाधित रही। दिनभर उपभोक्ता बिजली कटौती से परेशान रहे। बुलंदशहर रोड पर पूरे सप्ताह परेशानी बनी रहेगी। आए दिन फीडर बंद किए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है।
बिजनेस प्लान में जर्जर लाइनों की बदली करायी जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध सप्लाई मिल सकेगी। दरअसल, बुलंदशहर रोड के चौड़ीकरण का कार्य हुआ था। सड़क किनारे ऊर्जा निगम की लाइन थी, इसके पोल शिफ्ट करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने निर्धारित एस्टीमेट का पैसा निगम में जमा कर दिया। लेकिन अब महीनों बाद वहां लाइन शिफ्टिंग की जा रही है। इस कारण राजीव विहार, छज्जूपुरा, महेशपुरी, किशनपुरा, मजीदपुरा की गली नंबर एक और दो, कोठी गेट, पीरबाउद्दीन की सप्लाई सुबह 11 से शाम तीन बजे तक बाधित रही, 29 नवंबर तक यह समस्या बनी रहेगी।
पटना मुरादपुर से निर्गत ए टू जेड से पोषित उपभोक्ता व स्वर्ण आश्रम रोड से निर्गत पोषक नंबर दो से जुड़े इलाकों में सुबह 11 से शाम चार बजे तक सप्लाई बाधित रही, 24 नवंबर तक इस क्षेत्र में हर रोज कार्य होगा। टाउन हॉल बिजलीघर से जुड़े इलाकों में 33 केवी की लाइन बदली के कारण करीब चार हजार उपभोक्ताओं के आवासों की सप्लाई बाधित रही। सुबह आठ से 11 बजे तक लाइन पर कार्य किया गया। उपभोक्ताओं को दिनभर बिजली कटौती से परेशान होना पड़ा। बिजली कटौती से लोगों में रोष व्याप्त है।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- ने बताया की बिजनेस प्लान में जर्जर लाइनों की बदली करायी जा रही है। जिस कारण सप्लाई बंद रखनी पड़ रही है।उपभोक्ता समय से अपने जरूरी कार्य निपटा ले। जल्द ही उपभोक्ताओं को निर्बाध सप्लाई मिल सकेगी।