हापुड़ जिले में खसरे के मरीज मिलने के बाद विभाग सतर्क हुआ है। 25 नवंबर से कैचअप टीकाकरण अभियान शुरू होगा, इसमें पांच साल तक के बच्चों को मिजिल्स रुबेला का टीका लगाया जाएगा। हापुड़ शहर और स्थानीय गांवों में यह अभियान चलेगा।
खसरा एक अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी है जो खसरे के वायरस के कारण होती है, जो मनुष्यों में सबसे अधिक संक्रामक रोगों में से एक है। बता दें कि सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बैठक करते हुए बताया कि बच्चों को खसरा और रूबेला जैसी बीमारियों से बचाने के लिये टीकाकरण 25 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण करने के लिए 14 नवंबर से पहले सर्वे पूरा कर लिया गया था। अभियान के दौरान बच्चों को टीकाकरण सकुशल कराने को लेकर पंचायत स्तर पर सर्वे करते हुए रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। कैच-अप टीकाकरण के नाम से चलने वाले इस अभियान में 5 वर्ष तक के बच्चों को कवर किया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. योगेश गुप्ता ने बताया कि इस महीने 25, 26, 28 और 29 नवंबर, अगले महीने एक, दो, पांच और छह दिसंबर को टीकाकरण किया जाएगा।