हापुड़ में पिछले कई दिनों से लगातार घंटों की देरी से चल रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन समय पर किए जाने के लिए शुक्रवार को ट्रेन का संचालन निरस्त रहा। कटिहार से अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन भी रद्द रही। दो ट्रेनों के निरस्त होने से यात्री परेशान हुए।
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन एक सप्ताह से अधिक समय से बिगड़ा हुआ है। ट्रेन के विलंब से यात्री परेशान रहे। इसके सुधार के लिए शुक्रवार को दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहीं। इसके साथ ही कटिहार जंक्शन से अमृतसर को जाने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन भी निरस्त रहा। जिससे लोग परेशान रहे।