हापुड़ /बाबूगढ़। साइबर क्राइम आज के समय का सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला निवासी एक नौसेना में तैनात लेफ्टिनेंट कमांडर से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर अच्छा मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 24.25 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
साइबर फ्रॉड कोई नया शब्द नहीं है, अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स इस शब्द से वाकिब हैं और होंगे, इसके बाद भी कुछ लोगों को बड़ी चपत झेलनी पड़ जाती है। साइबर फ्रॉड किसी के साथ भी हो सकता है, आम आदमी से लेकर बड़े से बड़े अफसर और अधिकारी भी इसके शिकार हो जाते हैं और लाखों रुपए गंवा बैठते हैं। ऐसे ही एक ऑनलाइन ट्रेडिंग कर अच्छा मुनाफे का झांसा देकर लेफ्टिनेंट कमांडर से 24.25 लाख की ठगी का ममला सामने आया है।
कुचेसर रोड चौपला निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि वह भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती मुंबई में चल रही है। तीन जुलाई 2024 को वह आईईएफ वेल्थ बिल्डर्स नाम से बने व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े थे। ग्रुप एडमिन व अन्य लोगों ने आनलाइन ट्रेडिंग के जरिए वह अच्छा मुनाफा कमाने का उन्हें झांसा दिया। इसके बाद उन्होंने व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए शेयर मार्केट की ट्रेडिंग शुरू कर दी और 24.25 लाख रुपये आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन कुछ दिन बाद आरोपियों ने ग्रुप बंद कर दिया। जिसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ग्रुप से जुड़े नंबरों की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।