हापुड़ में मेरठ रोड एफसीआई के सामने स्थित कृष्णा नगर कालोनी के लोग आए दिन शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। पानी का प्रेशर कम होने और आए दिन पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से आए दिन लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। कालोनी में लगे सरकारी हैंडपंप भी खराब पड़े हैं या फिर गंदा पानी निकलता है। कई बार शिकालत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
कॉलोनी निवासी आदेश त्यागी, महेंद्रपाल, मुकेश चौधरी, सुंदर चौधरी आदि ने बताया कि कालोनी में करीब 400 परिवार निवास करते हैं। जो नगर पालिका को जलकर भी अदा करते हैं। लेकिन इसके बाद भी कालोनी में सुचारु रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाती है। पिछले करीब चार माह से पानी का प्रेशर काफी कम रहता है, इससे घरों में बूंद-बूंद पानी पहुंच पाता है। कई बार थोड़ी देर के लिए ही जल आपूर्ति होती है। आए दिन पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ता है रास्तों में आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है।
कृष्णानगर कॉलोनी की जनता कई दिन से यह परेशानी झेल रही है। लोग पानी के लिए तरस रहे है। कालोनी में लगे सरकारी हैंडपंप खराब होने से परेशानी ओर बढ़ गई है। नगर पालिका अधिकारियों से अनेक बार शिकालत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे कालोनी के लोगों में रोष है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को जल्द दुरुस्त कराकर लोगों की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।