जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मुठभेड़ के बाद अंतरजनपदीय पशु चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हजारों की नकदी, अवैध हथियार, मिनी ट्रक, चोरी की भैंस बरामद की है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि बुधवार की रात को कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग क्षेत्र में पशुओं को चोरी करने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस पावटी मार्ग पर स्थित बाग में पहुंची, जहां कुछ लोग मिनी ट्रक में पशु को चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने तमंचे से गोली चला दी, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे।
सीओ ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने अपने नाम जनपद मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी रियाज, सावेज, फैसल, कामिल, मवाना निवासी कासिम अली, लिसाड़ी गेट निवासी अनीस अली बताए हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, 94100 रुपये, एक मिनी ट्रक, भैंस बरामद की है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि पशु उन्होंने बाबूगढ़ थाना क्षेत्र से चोरी किया था। वहीं उनके पास मिली धनराशि कोतवाली क्षेत्र के गांवों से चोरी किए गए पशु बेचने से मिली है।
सीओ ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 3(5), 305, 317(2) में हत्या का प्रयास, चोरी, माल बरामदगी और आयुध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी बदमाशों को न्यायालय में पेश किया गया है।