हापुड़ में आनंद विहार स्थित जिला न्यायालय की भूमि के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। एचपीडीए की आनंद विहार योजना में जिला न्यायालय के निर्माण के लिए भूमि का बैनामा प्रदेश के राज्यपाल के नाम कर दिया गया। आनंद विहार के एफ-ब्लॉक में स्थित इस 25 एकड़ भूमि की खरीद के लिए प्राधिकरण को 122.38 करोड़ जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है। अब जिला न्यायालय के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो सकेगी।
जिले में बहुमंजिला (इंटीग्रेटेड) जिला न्यायालय के निर्माण की मांग लंबे समय से उठ रही है। अधिवक्ताओं के साथ जन प्रतिनिधियों द्वारा यह मुद्दा कई बार मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया गया था। आखिरकार शासन से हरी झंडी मिलने के बाद जमीन की खरीद व चिह्निकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। कभी अच्छेजा तो कभी आनंद विहार में निर्माण के लिए बार-बार प्रस्ताव बना था, लेकिन प्रस्ताव को शासन से मंजूरी नहीं मिल रही थी।
आनंद विहार के एफ-ब्लॉक में मेडिकल एंड हेल्थ फेसिलिटी/कल्चर सेंटर की 25 एकड़ भूमि पर जनपद न्यायालय के आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निर्माण होना सुनिश्चित हुआ। करीब तीन महीने पहले शासन की ओर से जिला न्यायालय की भूमि खरीद के लिए 122.38 करोड़ रुपये जारी कर दिया गया था। तभी इस भूमि की खरीद की प्रक्रिया चल रही थी।
बृहस्पतिवार को प्राधिकरण की यह 25 एकड़ (1,01171 वर्ग मीटर) भूमि राज्यपाल के नाम बैनामा कर दी गई। भूमि का बैनामा होने के बाद जिला न्यायालय निर्माण की प्रक्रिया तेज होगी। न्यायालय परिसर में एकीकृत भवन में कोर्ट, जजों के चैंबर, मीटिंग हॉल, वीडियो कोर्ट, पार्किंग, कैंटीन, अधिवक्ताओं के चैंबर सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी।