हापुड़। हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिल्ली स्टेशन के बीच जल्द ही इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) का संचालन शुरू होगा। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का सत्यापन पूरा हो गया है और रिपोर्ट बनाकर मंडल अधिकारियों को भेज दी है। इस ट्रैन से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि ईएमयू संचालन के लिए सर्वे कराया जा चुका है। लेकिन कई स्टेशनों का अधूनीकीकरण भी कराना होगा।