हापुड़ में हवा की रफ्तार बढ़ने से बढ़ते प्रदूषण पर जिले में बड़ी रोक लगी है। हवा चलने के कारण प्रदूषण स्तर घटा है। बृहस्पतिवार को एक्यूआई करीब 100 अंक घटा है, इस कारण शाम के समय एक्यूआई घटकर 254 अंक पर पहुंच गया। एक्यूआई घटने से जनपदवासियों को राहत मिली है।
मंगलवार को जनपद का एक्यूआई 465 अंक पर पहुंच गया था। इसके बाद डीएम ने अग्रिम आदेशों तक स्कूलों को बंद करने के साथ ही कई आदेश जारी किए थे। इसके बाद बुधवार को कुछ राहत मिली और अधिकतम एक्यूआई 401 अंक दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार की सुबह में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में जरूर रहा, लेकिन शाम आते- आते खराब श्रेणी में पहुंच गया।
हवा की रफ्तार बढ़ी तो बृहस्पतिवार को एक्यूआई 100 अंक घटकर 254 पर पहुंचा गया। जिससे सांसों को कुछ राहत मिली। लेकिन, अभी भी सांस व आंखों के मरीजों की संख्या कम नहीं हुई हैं।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की स्कूलों के अवकाशों को लेकर अभी जिलाधिकारी ने कोई और निर्णय नहीं लिया है। जनपद में प्रदूषण का स्तर तेजी से कम हो रहा है।