जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में बुधवार की दोपहर अचानक गंगानगरी में गंगा जल स्तर में तेजी से गिरावट दर्ज की गई, जलस्तर कम होने से जेट्टी बैरिकेडिंग के आसपास नदी काफी पीछे हट गई है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान व अन्य कर्मकांड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कार्तिक पूर्णिमा मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं को सही ढंग से स्नान व दीपदान के लिए बिजनौर बैराज से जल छोड़ा गया था, जिससे गढ़-ब्रजघाट क्षेत्र में गंगा का जलस्तर सुचारू रूप से चल रहा था। मेला संपन्न होने के तीन दिन बाद अचानक जलस्तर में तेजी से कमी आई। जलस्तर कम होने से पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह के आसपास और आरती स्थल के निकट गंगा करीब दो फीट पीछे हो गई हैं, जेट्टी बैरिकेडिंग के आसपास भी पानी काफी कम हो चुका है। गंगा का जलस्तर घटने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है, गंगा में श्रद्धालु डुबकी नहीं लग पा रहे है, स्नान व अन्य कर्मकांड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि गंगा जलस्तर में उतार-चढ़ाव होना स्वाभाविक है। पालिका ईओ को निर्देशित कर जेट्टी बैरिकेडिंग को आगे करा दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को स्नान करने में परेशानी न हो।