स्कूलों के निरीक्षण में दिसंबर माह में मिले 36 शिक्षक गैरहाजिर, काटा वेतन
जनपद हापुड़ में दिसंबर माह में बीएसए समेत अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 36 शिक्षकों पर अब कार्यवाही की गई है। शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है।
दिसंबर माह में बीएसए एवं सभी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। पूरे महीने स्कूलों में 36 शिक्षक गैरहाजिर मिले थे।
जिसके खिलाफ अब कार्यवाही की गई है। बीएसए ने सभी 36 शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही कर दी है। सभी का एक दिन का वेतन काटा गया है। कार्यवाही से शिक्षकों में खलबली मच गई है।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि दिसंबर माह में हुए औचक निरीक्षण में 36 शिक्षक गैरहाजिर मिले थे। उन शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है।