जनपद हापुड़ के ब्रजघाट क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर स्थित टोल प्लाजा पर अब फास्टैग वाहनों के लिए दो बूस्टर लाइनों को चिह्नित कर लिया गया है। बिना फास्टैग वाले वाहनों को दूसरी लाइनों से निकाला जाएगा। इसे लेकर टोल प्रबंधन ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गांव अल्लाबख्शपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकारण ने टोल प्लाजा स्थापित किया हुआ है। यहां पर टोल से गुजरने वाले वाहनों को अक्सर फास्टैग लगा होने के बाद भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वाहन चालकों की परेशानी को लेकर शिकायत भी आती है। टोल प्लाजा के प्रबंधन ने प्लाजा पर दो लाइनों को बूस्टर लाइन घोषित किया है। इन बूस्टर लाइनों से फास्टैग लगे वाहन गुजरेंगे, बिना फास्टैग वाले वाहनों को दूसरी लाइनों से निकाला जाएगा। बिना समय गंवाए आप हाईवे पर अपनी कार से फर्राटा भर सकते हैं और टोल पर बिना रुके ही आप निकल सकते हैं।