हापुड़ में नगर पालिका द्वारा शहर का सुंदरीकरण होगा। शहर के तीन मुख्य मार्गों पर स्वागत द्वार बनवाए जाएंगे। इनके निर्माण पर लगभग एक करोड़ की धनराशि खर्च होगी। वहीं, छह लाख रुपये से आई लव हापुड़ लिखा जाएगा।
हाईवे और गांवों से नगर में प्रवेश करते समय अभी तक कोई सुंदर और आकर्षक एंट्री नजर नहीं आती है। लेकिन नगर पालिका ने अब शहर की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों का स्वागत करने के लिए दिल्ली रोड, गढ़ रोड व बुलंदशहर रोड पर स्वागत द्वार बनवाने का निर्णय लिया है। स्वागत द्वार पर स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित लोगो और बैनर के अलावा जागरूकता सामग्री भी लगाई जाएगी।
स्वागत द्वार से शहर को नई पहचान मिलेगी। वाहन चालक जैसे ही हापुड़ शहर की सीमा में प्रवेश करेंगे तो स्वागत द्वार से उन्हें पता चल जाएगा कि वह हापुड़ शहर में पहुंच चुके हैं। इस कार्य पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, दिल्ली रोड पर निजामपुर कट के पास आई लव हापुड़ लिखा जाएगा। इस कार्य पर करीब छह लाख रुपये खर्च होंगे।