हापुड़ जिले के बाबूगढ़ में कोहरे ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिन से कोहरा के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मंगलवार को बाबूगढ़ पुलिस ने वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाने का अभियान चलाया।
मौसम में बदलाव के साथ सर्दी ने दस्तक दे दी है। सर्दी के मौसम पड़ने वाली धुंध को देखते हुए पुलिस टीम ने ट्रैक्टर-ट्रालियों वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाकर अभियान की शुरुआत की। सर्दी के मौसम विशेषकर धुन्ध मे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चालको को सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दिये जा रहें हैं।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को धाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हाईवने-9 पर यह अभियान चलाया। खासतौर पर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे स्टीकर लगाए गए। इसके साथ ही रात में एहतियात बरतकर वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा।