हापुड़ में नगर पालिका द्वारा करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से आठ मोहल्लों में सड़कों व नाली का निर्माण कराया जाएगा। जल्द ही सड़कों के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिसके बाद ही निर्माण होंगे।
लंबे समय से लोग इन सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे थे। निर्माण कार्य पूरा न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद पालिका ने वार्ड संख्या पांच के मोहल्ला इंद्रगढ़ी में 19.84 लाख से नौ गलियों, मोहल्ला न्यू सुभाष नगर, मोहल्ला हरद्वारी नगर की सड़क, मोहल्ला फूलगढ़ी की गलियों में इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण, मोहल्ला सोटावाली में गोविंद के मकान तक, नत्थू के मकान से केला के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य और मोहल्ला भंड्डापट्टी में सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिससे लोगो को राहत मिलेंगी।
पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि सड़कों के निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही निर्माण होंगे। अच्छी गुणवत्ता के साथ कार्य कराने के अलावा मौके का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।