न्यायालय के अवकाश के बाद अधिवक्ताओं ने न्यायालयों में पहुंचकर लंबित पड़े मामलों का किया निपटारा
जनपद हापुड़ के न्यायालय में नौ दिन के अवकाश के बाद सोमवार को अदालतों में कार्य हुआ। अधिवक्ताओं ने न्यायालयों में पहुंचकर अपने-अपने लंबित कार्यों का निपटारा किया।
न्याय विभाग द्वारा 24 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश किया था। जिसके चलते कचहरी की सभी न्यायालयों के न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी अवकाश पर चले गए थे। यह अवकाश एक जनवरी को समाप्त हुआ।
जिसके चलते दो जनवरी को न्यायालय में पूर्व के भांति न्यायिक कार्य सुचारु हुआ। लंबे अवकाश के बाद न्यायालय के खुलने से कचहरी में पूरे दिन काफी चहल पहल रही। न्याय पाने के लिए काफी संख्या में लोग कचहरी में पहुंचे।
वहीं, अधिवक्ता भी अवकाश के बाद कार्य में वापस लौटने पर काफी खुश थे। क्योंकि न्यायालय में कार्य के चलने के साथ ही अधिवक्ताओं का रोजगार जुड़ा हुआ है। इसलिए अधिवक्ताओं ने न्यायालयों में पहुंचकर अपने-अपने लंबित कार्यों का निपटारा किया।