हापुड़ में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। जिले में एक्यूआई 457 पहुंच गया है। जिले के बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिलाधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के आदेश के बाद मंगलवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया। जिलाधिकारी के आदेश पर आज सभी 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।
प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सभी बोर्ड के कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों को मंगलवार को बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद भी अगर हालात इसी प्रकार रहते हैं तो अवकाश की अवधि को बढ़ाया जाएगा। उधर, हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने भी प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सभी निर्माण कार्यों पर रोक के आदेश जारी किए हैं।
■ घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें।
■ बुजुर्ग और बच्चे घरों के अंदर ही रहें, जरूरी कार्य से ही बाहर निकलें।
■ आंखों पर असर से बचाव के लिए बार-बार धोएं।
■ वाहन का कम से कम प्रयोग करें आदि।