टीकाकरण के लिए सभी बच्चों की कुंडली ई-कवच पोर्टल पर तैयार कराने का लिया निर्णय
जनपद हापुड़ में खसरा फैलता जा रहा है, इस पर नियंत्रण के लिए 9 जनवरी से युद्धस्तर पर टीकाकरण का अभियान शुरू होगा। इसकी ट्रेनिंग आशाओं को दे दी गई है, इसी के आधार पर टीकाकरण भी होगा।
करीब दो दशक बाद जिले में खसरे की बीमारी बच्चों में फैल रही है। बड़ी संख्या में बच्चे इस बीमारी से पीड़ित मिले हैं। शासन ने अब 5 साल तक के बच्चों को टीका लगाने के आदेश दिए हैं। नवजात बच्चों का बूथों पर टीकाकरण शुरू हो गया है।
लेकिन 2.03 लाख बच्चे अभी भी टीकाकरण से वंचित हैं। टीकाकरण के लिए पहले ऐसे सभी बच्चों की कुंडली ई-कवच पोर्टल पर तैयार कराने का निर्णय लिया है।
कोठीगेट पीपीसी के अधीक्षक डॉ. योगेश गुप्ता ने आशाओं को ई-कवच पर बच्चों की फिडिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया। इसमें बताया कि मोबाइल के जरिए वह कैसे बच्चों का डाटा अपडेट करें।
इसके बाद 9 जनवरी को जब टीकाकरण शुरू होगा, तब टीकाकरण वाली टीम ई कवच पोर्टल पर संबंधित बच्चे का डाटा खोलेगा, इसमें टीकाकरण की जानकारी अपडेट की जाएगी। ताकि वंचित बच्चों को आसानी से चिन्हित कर, टीका लगाया जा सके।
सीएमओ- डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि खसरा की बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए अभिभावक उन्हें टीका अवश्य लगवाएं। 9 जनवरी से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। आशाओं को प्रशिक्षण दे दिया गया है।