हापुड़ नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लोगों को बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को तहसील परिसर में स्वयं ही सफाई की। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हापुड़ नगर पालिका परिषद के कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं। तहसील परिसर में नाली की सफाई न होने से मच्छर पनप रहे हैं। अधिवक्ताओं के बस्ते के पास गंदगी जमा होने से बदबू आ रही है, इससे परेशान अधिवक्ता मोहित शर्मा, सुमित आजाद, जमील अली, अनुज कुमार ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए नाली को साफ किया। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ऐसे में अधिवक्ता अपने न्यायिक कार्य की जगह अब नालियों को साफ कर रहे हैं।
नाराज अधिवक्ताओं का कहना है कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी खानापूर्ति करते हैं। समय पर सफाई नहीं होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।मामले में ईओ मनोज कुमार का कहना है कि तहसील परिसर में गंदगी को लेकर कोई जानकारी नहीं है। मौके पर टीम को भेजकर सफाई करा दी जाएगी।