हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। कन्नौज में झूला पर झूलने के दौरान महिला के बाल फंसने से उनकी मौत हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ। इस प्रकार की घटना की रोकथाम करने के लिए कार्तिक पूर्णिमा मेला में भी अलर्ट जारी किया गया है। रोजाना झूलों की जांच कराई जा रही है। एसडीएम कार्यालय से रोजाना अनुमति दी जा रही है।
पुलिस ने झूले के ठेकेदारों से सावधानी के साथ श्रद्धालुओं को मनोरंजन का आनंद दिलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं एसडीएम कार्यालय से प्रतिदिन की ही अनुमति दी जा रही हैं, जिससे ठेकेदार रोज ही अनुमति ले रहे हैं।
कन्नौज में लगे मेले में तीन दिन पहले खौफनाक हादसा हो गया। झूलने के दौरान महिला के बाल झूले में ही फंस गए थे। महिला के बाल झूले में फंसने से उसे सारे बाल जड़ से सिर से अलग हो गए। उस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला के साथ हुए हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया गया।
मेलाधिकारी/एसडीएम साक्षी शर्मा- ने बताया की मेले में झूले लगा चुके लोगों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो। रोजाना झूलों की जांच कराई जा रही है। वहीं ठेकेदार को आवेदन कर रोजाना अनुमति दी जा रही है। वहीं पुलिसकर्मियों को भी मनोरंजन क्षेत्र में सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।