हापुड़ जिले में बढ़ता वायु प्रदूषण अब लोगों को बीमार कर रहा है। बुधवार की रात 11 बजे इस सीजन का सबसे अधिक एक्यूआई 382 अंक दर्ज हुआ। जबकि, बृहस्पतिवार को दिनभर भी करीब 350 के आसपास एक्यूआई रहा। सुबह के समय सड़कों पर कोहरा और शाम के समय स्मॉग का असर दिखाई दिया। प्रदूषण के कारण पार्कों में सुबह व शाम के समय टहलने वालों की संख्या आधी रह गई है।
शहर में वायु गुणवत्ता पिछले कुछ दिनों से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। बुधवार की रात जिले में प्रदूषण के सारे रिकार्ड टूट गए। इस कारण घरों में रहकर भी लोगों को प्रदूषण का एहसास हुआ। बढ़ता प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और खासकर कि मरीजों के लिए। ऐसे में बुजुर्गों और सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। जबकि, घर के बाहर निकलने पर आंखों में जलन का सामना भी करना पड़ा।
इसी प्रकार का हाल बृहस्पतिवार को भी दिनभर झेलना पड़ा। देर रात से लेकर शाम तक एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी से नीचे गया ही नहीं। इस कारण सुबह करीब साढ़े सात बजे तक कोहरा और इसके बाद स्मॉग का असर शहर में सड़कों पर दिखाई दिया। आसमान में हल्की स्मॉग और कोहरे की चादर छाई नजर आई। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है।