जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लठीरा के कच्चे घाट और ब्रजघाट के तट पर कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान आज है। इस पावन मौके पर आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाने के लिए दोनों ही स्थानों लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। चतुर्दशी के पर्व पर बुधवार को भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। जबकि, श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। उनका रेला उमड़ने से मेला स्थल खचाखच भर चुका है।
तंबू, बाजार, मनोरंजन क्षेत्र, सड़क, मुसाफिर खाने सभी जगह श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है। यही हाल मेले को पहुंचने वाली सड़कों का रहा, जो ट्रैक्टर- ट्रॉली, बसों, निजी चार पहिया व दो पहिया वाहनों की लंबी कतारों के कारण जाम से घिरी हैं। उधर, स्नान घाट भी श्रद्धालुओं की भीड़ से अटे रहे।
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर ही ऐतिहासिक मेले का आयोजन होता है। यह इंतजार शुक्रवार यानी आज खत्म हो जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए यह मौका पुण्य कमाने का है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु गंगा घाटों पर स्नान कर रहे हैं। स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है।
इसी के चलते लाखों श्रद्धालु पिछले कई रोज से तंबुओं में डेरा डालकर इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे, तो कुछ मेला स्थल की सड़क किनारे बने शिविरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में डेरा डाले हुए हैं। उधर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ड्रोन के सुरक्षा कर्मी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। ऐसे में गढ़ गंगा के घाटों पर भारी भीड़ है।