जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में लठीरा, ब्रजघाट और गंगा के दूसरे छोर पर स्थित तिगरी धाम पर कार्तिक माह का सबसे महत्वपूर्ण पर्व दीपदान बृहस्पतिवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्तिक पूर्णिमा पर अपनों को याद करने और दीपदान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब पहुंचा। हज़ारों श्रद्धालुओं ने नम आंखों से अपने पूर्वजों और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दीप जलाए। दीपदान की परंपरा निभाने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे।
गंगा के दोनों छोर पर बसी तंबू नगरी और ब्रजघाट में पहुंचे लाखों लोगों ने हजारों साल से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने दिवंगत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान किया। इस दौरान लोगों की आंखें नम हो उठीं। दीपदान के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा मां गंगा में छोड़े गए माटी के दीपकों की लौ से दोनों तट झिलमिल करती रोशनी से जगमगा उठे।
दिवंगतों को याद कर श्रद्धालुओं की आंखों से आंसू निकल गए, जिन्हें रोता देखकर तट पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं की आंख भी नम हो गईं।