जनपद हापुड़ में कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगने लगा है। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कोहरे के कारण सोमवार को रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस चार घंटे, लखनऊ से नई दिल्ली की ओर जाने वाली लखनऊ मेल एक घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस पांच घंटा, लालगढ़ से डिब्रुगढ़ की ओर जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आठ घंटे देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
इसके अलावा मेरठ सिटी से चलकर इलाहाबाद की तरफ जाने वाली संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से छह घंटे, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे, शटल एक घंटा और मैमू पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटा देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण पीछे से ही ट्रेनें देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही हैं। स्थिति सामान्य हो इसके लिए उच्चाधिकारी लगातार कोशिश कर रहे हैं।