हापुड़ /पिलखुवा। शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का बुरा हाल हो गया है। दिन हो या रात किसी न किसी इलाके में बिजली बंद होती है। तो दो से तीन घंटे बाद ही चालू हो पाती है। ऐसे ही बुधवार को विद्युत लाइन में फॉल्ट होने के कारण रामलीला फीडर की छह घंटे आपूर्ति बाधित रही। जिसके कारण हजारों उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सुबह चार बजे विद्युत लाइन में फॉल्ट होने के कारण रजनी बिहार, मोहन नगर, कृष्णगंज, सद्दीकपुरा, न्यू आर्य नगर, सर्वोदय नगर, मुंशी नगर समेत अन्य मोहल्लों की आपूर्ति बाधित हो गई। इससे लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव का कहना है कि विद्युत लाइन में फॉल्ट होने से आपूर्ति बाधित हुई थी, मरम्मत कार्य कर आपूर्ति को सुचारू करा दिया है।