जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक पूर्णिमा मेले में गंगा किनारे दीपोत्सव और 600 ड्रोन शो ने चार चांद लगाने का काम किया। इस दौरान ड्रोन शो देखने के लिए लाखों श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंच गए। कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर ड्रोन से बनी भगवान शिव की आकृति श्रद्धालुओ को खूब लुभा रही थी।
मंगलवार को जिला पंचायत और प्रशासन द्वारा गंगा किनारे 5100 दीयों की दीपोत्सव मनाया गया। सुबह से ही इसको लेकर तैयारी चल रही थी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने यहां पर रंगोली बनाई और देर शाम को दीयों को जलाया। उनके जलाए जाने पर ऐसा लगा माने जैसे एक बार फिर से दिवाली मनाई जा रही है।
इस दौरान रा- क्राफ्ट इवेंट की ओर से एक साथ 600 ड्रोन के माध्यम से शो का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान शंकर की जटाओं से गंगा की धार, स्वागत समेत अन्य देवी देवताओं की रंग बिरंगी आकृति बनाई, जो श्रद्धालुओ को अपनी और आकर्षित कर रही थी।