जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में 14 नवंबर की शाम को दीपदान होगा, जिसके चलते लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचेंगी। व्यवस्था बनाने के लिए 14 नवंबर की सुबह से मेले में किसी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं पुलिस प्रशासन मेले में पूरी तरह मुस्तैद है।
कार्तिक पूर्णिमा मेला में श्रद्धालुओ की काफी भीड़ है। मेले में जहां नजर दौड़ाओ तम्बुओं का शहर लगा हुआ है। एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि मेले में दीपदान और मुख्य स्नान में महज तीन दिन शेष रह गए हैं। 14 नवंबर की शाम को दीपदान के चलते लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचेंगी। ऐसे में मेलावधि में करीब 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसलिए 14 नवंबर से मेला स्थल पर बाइक के अलावा कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएगा। मेले में भीड़ अधिक होने के कारण पैदल चलने वालों को परेशानी न हो, इसलिए वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
एसडीएम ने बताया कि मेला स्थल के लिए वाहन पास जारी किए गए हैं। मेले में वीआईपी रास्ता तैयार किया गया है, जिस पर सिर्फ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी, एंबुलेंस या वीआईपी को ही प्रवेश मिल सकेगा। वहीं, 14 नवंबर को दीपदान और 15 की रात से कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान शुरु हो जाएगा। जिसके बाद से सभी श्रद्धालु अपने तंबुओं को उखाड़कर वहां से लौटना शुरु हो जाएंगे।