जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पतित पावनी मां गंगा के तट पर कार्तिक पूर्णिमा मेले का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। शाम करीब 5 बजे फीता काटने के बाद हवन-पूजन और गंगा आरती कर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, सांसद कंवर सिंह तंवर, विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, धर्मेश तोमर, पूर्व विधायक कमल सिंह मलिक ने संयुक्त रूप से मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान 5100 दीयों से गंगा किनारा जगमगा गया।
कार्तिक पूर्णिमा मेले में अब आस्था और उमंग का अनूठा संगम दिखाई दे रहा है। देवोत्थान एकादशी के पर्व पर कार्तिक पूर्णिमा मेले की विधिवत शुरुआत हो गई। इसके लिए सुबह से ही जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गईं। गंगा किनारे भव्य वेदी बनाई गई। करीब पांच बजे पंडित विनोद शास्त्री, पंडित विवेक कृष्ण अत्री के अलावा 11 ब्राह्मणों ने वेदी को सजाकर हवन कराया। आधे घंटे तक मंत्रोच्चार से भगवान गणेश, गंगा मैया व विभिन्न देवी-देवताओं का आह्वान करते रहे।
हवन में आहुति देकर सभी ने देश की खुशहाली और मेले को सकुशल संपन्न कराने की कामना मां गंगा से की। इस दौरान डीएम प्रेरणा शर्मा, एडीएम संदीप कुमार, एसपी ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनित भटनागर, प्रमोद नागर, एएमए आरती मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, सुभाष प्रधान आदि व पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मेले में करीब 20 लाख से अधिक श्रद्धालु पड़ाव डाल चुके है। प्रशासनिक और पुलिस का अमला भी मेले में ही मौजूद रहकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है।