हापुड़ में ट्रेनों के संचालन सुधारने के लिए रेलवे लाइनों पर किया जा रहा मरम्मत का कार्य लेटलतीफी का कारण बन रहा है। दोनों ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों को काफी इंतजार कराया, जिससे यात्री परेशान रहे। मंगलवार को काशी विश्वनाथ, नौचंदी एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनों ने भी यात्रियों को घंटों तक इंतजार कराया।
बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आठ घंटे 30 मिनट, प्रयागराज से चलकर सहारनपुर को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस पांच घंटे 20 मिनट, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन दो घंटे 40 मिनट, बुलंदशहर से तिलकब्रिज जाने वाली शटल ट्रेन दो घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस दो घंटे, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा देरी से स्टेशन आई।
इसके अलावा नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस चार घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ तीन घंटे 20 मिनट लेट रही। ट्रेनों के समय से गंतव्य तक न पहुंच पाने की मुश्किलों के बीच यात्रियों को सफर करना पड़ रहा है। जिससे रेलयात्रियों को परेशानी हो रही है।