हापुड़ में लोक निर्माण विभाग छह करोड़ रुपये से जिले की 34 सड़कों की मरम्मत का काम कराएगा। इससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। सड़कों के सुधार कार्य के लिए स्थानीय लोग कई बार मांग उठा चुके हैं। 16 नवंबर को विभाग द्वारा टेंडर खोले जाएंगे।
जिले में अधिकांश मुख्य मार्ग जर्जर हालत में हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कराया था, लेकिन इसके बाद भी काफी सड़कों की हालत जर्जर अवस्था में ही है। सड़कों के जगह-जगह से टूटने के कारण लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल रहता है। कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। यहां से गुजरने वाले लोग सड़कों की मरम्मत की मांग कर रहे थे।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू कराया जाएगा।