हापुड़ में कानून व्यवस्था की रैंकिंग की हालत खराब है। सीएम डैशबोर्ड पर कानून व्यवस्था के मामले में 34वां स्थान मिला है। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं में जिले के कई विभागों के अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
सीएम डैशबोर्ड में उन योजनाओं को शामिल किया जाता है, जो मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में हैं। इसमें लगभग सभी विभागों की महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल होती हैं। इन योजनाओं का सीधा लाभ आमजन को मिलता है। शासन ने अक्तूबर माह की कानून व्यवस्था की रैंकिंग जारी की है, उसमें जिले को प्रदेश में 34वां स्थान मिला है। इसके बाद भी कई विभागों के अधिकारी सुधर नहीं रहे हैं। यहां तक कि योजनाओं को लेकर गलत फीडिंग तक कर देते हैं। इस कारण भी रैंकिंग खराब हो जाती है। यह रैंकिंग कई प्रकार से मिलती है।
सोमवार को जो रैंकिंग जारी हुई है, उसमें कानून व्यवस्था को लेकर मुद्दे शामिल हैं। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि रैंकिंग को लेकर बैठक की जाएगी। जिले में कानून व्यवस्था बेहतर है। प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जा रही है।