हापुड़ में अमृत योजना के तहत पांच करोड़ रुपये से आठ हजार घरों में पेयजल संकट दूर होगा जल निगम के अधिकारियों ने शासन को डीपीआर बनाकर भेजी थी, वह अंतिम चरण में है और इसी सप्ताह स्वीकृति मिल जाएगी। अमृत योजना के तहत 38 किमी क्षेत्र में पेयजल पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद आठ हजार घरों में कनेक्शन दिया जाएगा। जिससे शहर में हजारों लोगों की पेयजल समस्या का समाधान होगा।
पानी के कनेक्शन देने के लिए करीब 38 किलोमीटर की नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जिन मोहल्लों को योजना में शामिल किया गया है, उनके अधिकतर हिस्सों में पानी की पाइप लाइन नहीं है। यहां तक कि पाइप लाइन पुरानी और जर्जर हो चुकी है। इसे भी बदला जाएगा। डीपीआर की स्वीकृति के बाद एक माह के अंदर टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। योजना का उद्देश्य नगरों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना है, जिसके लिए ही केंद्र सरकार ने अमृत योजना की शुरूआत की थी। अब योजना को केंद्र, प्रदेश व संबंधित नगर पालिका मिलकर संचालित कर रहे हैं।
जल निगम ने अमृत योजना 2.0 में शहर को तीन चरण व 19 जोन में बांटा था। इसमें से दूसरे चरण के जोन- 12 से लेकर 19 तक के कार्यों की डीपीआर भेजी थी। इस डीपीआर के कुछ हिस्से को पहले ही स्वीकृति मिल गई है। जिसमें पानी की आपूर्ति के लिए एक ओवरहेड टैंक, छह नलकूप भी लगाए जाएंगे। इस कार्य पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जल निगम शहरी सहायक अभियंता विशाल रुहेला- ने बताया की दो पार्ट में डीपीआर बनाकर भेजी गई थी। इसमें एक पार्ट का कुछ इसी सप्ताह में शासन से स्वीकृत हो जाएंगे। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देंगे।